NAUGACHIA NEWS

THE SOUL OF CITY

Advertisement

भागलपुर पर मेहरबान प्रभु दिया एक नया तोहफा

भागलपुर: भागलपुर यशवंतपुर अंग सुपरफास्ट एक्सप्रेस के साथ विक्रमशिला एक्सप्रेस में भी एलएचबी कोच लगाई जाएगी. 12253 डाउन एवं 12254 अप यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस ट्रेन 19 फरवरी से एलएचभी (लिंक हॉफ मेन बुश) कोच से युक्त होकर चलने लगेगी. पूर्व जिला पार्षद आशुतोष कुमार ने बताया कि उनके आग्रह पर रेलवे बोर्ड के सदस्य यातायात जमशेद अशरफ ने साउथ वेस्टर्न रेलवे के महाप्रबंधक को 19 फरवरी से यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस ट्रेन में एलएचभी कोच लगाने का आदेश दिया है.

photo0573

उन्होंने बताया कि किऊल-भागलपुर रेलखंड पर यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस ट्रेन एलएचभी कोच से चलने वाली पहली ट्रेन होगी. उक्त ट्रेन में 22 कोच होगी जिसमें एसी टू टीयर 1, एसी थ्री टीयर 4, स्लीपर 10, जेनरल 4 एवं भोजन यान 1 कोच होगी. जेनरल कोच से एलएचभी कोच में अधिक बर्थ रहती है. एसी टू टीयर में 44 की जगह 64 बर्थ, एसी थ्री टीयर में 64 की जगह 72 एवं शयनयान में 72 की जगह 80 बर्थ होगी. उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड के सदस्य यातायात ने दूरभाष पर उन्हें मार्च माह से(12367-12368) भागलपुर-आनंद बिहार विक्रमशिला सुपर फास्ट ट्रेन में भी एलएचभी कोच लगाने का आश्वासन दिया है.

Whatsapp group Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चोर चोर चोर.. कॉपी कर रहा है