नीतीश सरकार में बेलगाम हो गये हैं अपराधी : शहनवाज हुसैन
नीतीश सरकार में बेलगाम हो गये हैं अपराधी : शहनवाज हुसैन

भाजपा के नेशनल स्पोक पर्सन सैदय शहनवाज हुसैन ने गुरुवार को नवगछिया अनुमंडल के कई जगहों का दौरा किया और अंत में प्रेस कर्मियों से भी रू ब रू हुए. श्री हुसैन गोपालपुर के डिमहा निवासी दिवंगत भाजपा किसान मोरचा के जिलाध्यक्ष घनश्याम चौधरी के परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि घनश्याम बाबू पार्टी की रीढ़ थे. श्री हुसैन ने गोपालपुर में गंगा तटों का भी निरीक्षण किया. वे पिछले दिनों अपराधियों की गोली से मारे गये व्यवसायी ललन साह के परिजनों से भी मिले. श्री हुसैन ने कहा कि नीतीश की सरकार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. नवगछिया में रोज अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जनता का सरकार से विश्वास उठ गया है. उन्होंने नवगछिया में पिछले दिनों हुई हत्याओं पर चरचा करते हुए कहा कि वे नवगछिया में बढ़ रहे अपराध को लेकर डीजीपी से मिलेंगे. उन्होंने नवगछिया में बन रहे साठ करोड़ की लागत से फ्लाई ओवर ब्रीज का भी निरीक्षण किया. फिर वे अभविप के विश्व विद्यालय प्रमुख अजय कुमार सिंह के घर एक शादी समारोह में पहुंचे और यहीं पर प्रेस कर्मियों को संबोधित किया. श्री हुसैन ने कहा कि सड़क हादसों से निजात दिलाने के लिए खगड़िया से पूर्णिया एनएच को फोर लेन बनवाने के लिए मिलेंगे. श्री हुसैन ने कहा कि इन दिनों नवगछिया में सड़क हादसों में काफी इजाफा हुआ है. यह चिंता का विषय है. राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहपुर से वीरपुर सड़क को जल्द ही धरातल पर उतारा जा रहा है. इसको लेकर सभी प्रकार की अड़चने दूर कर दी गयी हैं. श्री हुसैन के साथ नवगछिया में भागलपुर के जिला पार्षद अध्यक्ष टुनटुन साह, जिलाध्यक्ष सुबोध सिह कुशवाहा, गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा नेत्री व जिला पार्षद नंदनी सरकार, जिला परिषद इस्माईलपुर विपिन मंडल, जिला परिषद रंगरा शबाना आजमी, जिला परिषद नवगछिया नंदनी सरकार, पूनम चौरसिया, मुकेश राणा, बाबुल, जेम्स, गौतम, नईम, अभिमन्यू, राजेश कुमार झा, नरेश प्रसाद, शमशेर आलम, राजकुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!