IMG_20160804_5791

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रंगरा  : रंगरा प्रखंड के बैसी जहांगीरपुर पंचायत में गुरुवार की सुबह 11:00 बजे के करीब बी.डी.ओ मध्य विद्यालय साधुपुर(हिंदी) के निरीक्षण के लिए पहुचे इस दौरान उन्होंने यह पाया कि प्रधानाध्यापिका आशा कुमारी की फर्जी हस्ताक्षर किया गया था। इस स्कुल के एक क्लास में कुल 120 बच्चे का दाखिला था।जिसमे 93 विद्यार्थी की हाजरी बनाई गई थी। लेकिन जाँच के दौरान यह पता चला की उपस्थित छात्र केवल 50 थे।इस प्रकार एम.डी.एम का गलत उपयोग किया जा रहा हैं।बी.डी.ओ ने साफ तोर पर यह बताया हैं की वह किसी भी प्रकार की नर्मी नहीं बरतेंगे।उन्होंने इस बात की शिकायत डी.एम और उच्च अधिकारी को रिपोर्ट भेजा जायेगा.