images6

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पूरब पंचायत के वार्ड संख्या सात में नमामि गंगे योजना के तहत बन रहे शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण बीडीओ सत्येन्द्र सिंह ने किया. उन्होंने राजमिस्त्री व काम करा रहे एजेंसी को गुणवत्ता पर ध्यान देने व 30 दिसंबर तक में तीव्र गति से कायॆ करने का निर्देश दिया. मौके मो मुन्ना, वाडॆ सदस्य राजैश शर्मा, चंदन सिंह, ,पंकज कुमार साह ,श्रवण सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.