नवगछिया : इस साल बसंत पंचमी का त्योहार पहली फरवरी को पड़ेगा। बसंत पंचमी के दिन से ही होली के उत्सव की तैयारी भी शुरू हो जाती है। इस दिन चौराहों पर हरी लकड़ी का डांडा रोपकर होलिका दहन की जगह निश्चित कर दी जाती है। इसके अलावा इस दिन लोग पीले वस्त्र पहन कर पीले रंग के भोजन का भोग लगाकर मां शारदा का पूजन करते हैं।

basant-panchmi

बन रहा तिहरा योग

कंप्यूटर वाले बाबा के  मुताबिक, बसंत एक फरवरी को तडक़े 3 बजकर 26 मिनट से शुरू हो जाएगी जो रात 1 बजकर 51 मिनट तक रहेगी इसलिए 1 फरवरी को केवल राहुकाल दोपहर 12 से 1:30 का समय छोडक़र सभी समय शुभ कार्यों के लिए विशेष लाभकारी रहेंगे। बुधवार को उत्तरा भाद्र नक्षत्र रहेगा। सुबह 7:51 तक शिव योग और उसके बाद सिद्ध योग मिलेगा। यह योग साधना और श्रेष्ठ कार्य के लिए शुभ रहेंगे।

Whatsapp group Join

नवगछिया में कहा है  माँ सरस्वती का मंदिर

१- घाट ठाकुर बाड़ी

२- भवानीपुर