20161014_104826

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : नवगछिया के क्रिकेटर व एक समय में सिक्सर बॉय के नाम से स्थानीय स्तर पर चर्चित बसंत सिंह का निधन शुक्रवार को उनके पैतृक आवास पर हो गया. दो दशक तक बसंत का जौहर नवगछिया और आस पास के मैदानों में दिखा था. कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में बसंत मैन आफ द मैच रहे थे. नवगछिया में उन्हें क्रिकेट का भीष्म कहा जाता था. वे 40 वर्ष के थे. जानकारी मिली है कि पिछले कई दिनों से वे किडनी रोग से ग्रसित थे. चिकित्सकों ने कई माह पहले ही उन्हें जवाब दे दिया था. बसंत सिंह के निधन की सूचना फैलते ही पूरा खेल जगत मर्माहत हो गया. शुक्रवार को ही उनके शव का अंतिम संस्कार हाईलेवल महादेवपुर घाट पर किया गया. बसन्त सिंह के निधन पर ताइक्वांडो संघ के सचिव घनश्याम प्रसाद, प्रमोद शर्मा, राजू कुमार, रविशेखर शर्मा, रतन सिंह, सुनील यादव, प्रभाष यादव संतोष कुमार, खेल विद राजेश केजरीवाल, अरुण गुप्ता, मो सोनू, दीपक राय, सरोज झा, अमित पांडेय, आरोपी राकेश, रामदेव यादव ने शोक संवेदना व्यक्त किया है.