
ढोलबज्जा : भागलपुर से ढोलबज्जा तक बस सेवा चलाए जाने की मांग को लेकर, ढोलबज्जा पंचायत के मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल द्वारा बिहार राज्य पथ परिवहन निगम भागलपुर को आवेदन दिया गया है. जहाँ आरटीए से परमिट नहीं मिल पाने से कदवा के लोगों को करीब दस दिन और परेशानी उठानी पड सकती है. कुछ लोग आशंका जता रहे हैं कि कहीं प्राइवेट बस वालों की चाल तो नहीं, जो आयुक्त कार्यालय से आदेश नहीं मिल पा रहे हैं. मालूम हो कि ढोलबज्जा तीन जिले के सीमावर्ती क्षेत्र पर स्थित है. इस सेवा की शुरूआत हो जाने से यहाँ करीब 70 हजार की आवादी को लाभ मिलेगा. परिवहन निगम भागलपुर ने बताया उक्त बातों को लेकर आवेदन प्राप्त हो गया है. अभी मेरे पास दो बसे बची हुई है. आरटीए से मरमिट मिलते हीं करीब दस दिन में भागलपुर से ढोलबज्जा तक बस सेवा चालू करा दी जायेगी.












Leave a Reply