
नवगछिया : नवगछिया के पंचायत प्रतिनिधियों ने बाढ़ पीड़ितों को कम सूखा राशन देने का आरोप लगाया है. मंगलवार को नवगछिया प्रखंड प्रमुख के नेतृत्व में कई प्रतिनिधियों ने इसका विरोध किया है. विरोध करने वाले प्रतिनिधियों में प्रमुख सुमित्रा देवी, पकड़ा के पंसस अजय सिंह, उपप्रमुख विजय सिंह, नगरह के सुनील शर्मा, पुनमा के सिकंदर साह, जगतपुर के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप यादव, तेतरी मुखिया रबिंद्र दास आदि थे. जानकारी मिली है कि राशन सामग्री का वजन अपेक्षा कृत काफी कम है. पंसस अजय सिंह ने कहा कि पदाधिकारी के स्तर से आश्वासन मिला है कि पूरी सामग्री दी जायेगी. अगली रणनीति के लिए प्रतिनिधियों ने बैठक करने का निर्णय लिया है.