नवगाछिया. नवगाछिया थाना छेत्र नया टोला वार्ड नं.23 निवासी विष्णु चौरसिया के 14 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी. राहुल दसवीं क्लास का छात्र था. विष्णु चौरसिया का घर नवगाछिया में आये भीषण बाढ़ में डूबने की वजह से एनएच 31 पर प्लास्टिक का आशियाना बना कर रहे थे. विष्णु को चाय की दुकान चला कर अपना जीवन यापन करते हैं. जिससे वह अपनी पत्नी बबिता देवी समेत दो बेटा और दो बेटी का भरण पोषण करता था. राहुल उसका बड़ा पुत्र था. जानकारी के अनुसार दोपहर को राहुल संतोष धर्मकांटा के पीछे चापाकल पर स्नान करने गया था. अनुसार संतोष धर्मकांटा के पीछे नहाने के क्रम में पैर फिसल जाने की वजह से छात्र अथाह पानी में चला गया. उसे डूबता देख आस पास के लोग वहां पहुंचे और उसे बचाने का प्रयास किया. स्थानीय लोगों द्वारा छात्र को पानी से निकलने के बाद तुरंत उसे अनुमंडल अस्पताल नवगाछिया लाया गया, जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बेटे के मौत की खबर जानकर परिवार का रो रो कर बुरा हाल है. परिजनों द्वारा मुआवजे की मांग की जा रही है. इधर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया है.