गोपालपुर : गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण गोपालपुर प्रखंड के गंगा नदी के किनारे के निचले भागों में बाढ का पानी फैल रहा है. तिनटंगा करारी गाँव के दो वार्डों व गोपालपुर डिमाहा पंचायत के कई हिस्सों में बाढ का पानी फैल गया है.
बीडीओ डा रत्ना श्रीवास्तव ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय बोचाही दियारा व मध्य विद्यालय नवटोलियाा को बंद कर दिया गया है. क्योंकि विद्यालय में बाढ. का पानी प्रवेश कर गया है.
उन्होंने बताया कि बाढ. पीडितों के आवागमन हेतु नाव का परिचालन प्रारंभ करवा दिया गया है. मुखिया रीता चौधरी व भाजपा नेता अजय चौधरी ने बाढ. पीडितों को ततकाल सहायता उपलब्ध करवाने की माँग प्रशासनिक पदाघिकारियों से की है.
