नवगछिया : नवगछिया व्यवहार न्यायालय, एस पी आवास, नाया टोला में फसे बाढ़ का पानी अब धीरे धीरे काला व बदबू देने लगा है. जल संसाधन मंत्री के निर्देश पर धनबाद से लाए गए छ: सिलिंडर के दोनों मोटर पंप को एन एच 3 1 के दोनों तरफ लगा कर तेजी से पानी निकासी का काम किया जा रहा है. एक मोटर पंप को व्यवहार न्यायालय के सटे राज पालैस के समीप लगाया गया है.व दूसरा मोटर पंप बिजली पावर प्लांट के पास लागाकर तेजी से पानी निकासी का काम किया जा रहा है. बिजली पावर सब स्टेशन से बाढ़ का पानी बाहर निकाल चुका है. बिजली विभाग के पदाधिकारी पावर सब स्टेशन को दूरस्थ करने में लग गए हैं. वहीं दूसरी तरफ मकनपूर चौक पर से बाजार जाने के लिए बड़ी गाड़ी को प्रवेश पर रोक लगा दिया गया. भाडी गाड़ी को प्रवेश करने के लिए नवगछिया पुलिस को तैनात किया गया है. मकनपूर चौक पर बाँस का बैरियर लगाया गया है. ताकि बड़ी गाड़ी बजार में प्रवेश ना कर पाए.. बाढ़ का पानी जामा रहने से नाया टोला महामारी फैलने लगा है.नवगछिया में स्वास्थ्य के लिए को ठीक व्यवस्था नहीं है. चिकित्सा शिविर में ना तो कोई ढंग का दवाई है और ना ही कफ शरीफ व खाद खुजली का दवाई भी उपलब्ध नहीं हो रहा है तेतरी दुर्गा स्थान पर चल रहे मेडिकल शिविर में ना तो कोई शरीफ है और ना ही कोई खाद खुजली का दवाई उपलब्ध है ग्रामीणों ने कहा कि रोज एक ही रंग का सभी बीमारियों में देते हैं. कहने पर कहते हैं कि यही दवाई से ठीक हो जाएगा. बाबा विसुराउत से मधेपूरा जाने का रास्ता भी बाढ़ के पानी से नहीं बच पाया है वहाँ पर भी बाढ़ का पानी चार पंचायत का रास्ते में रोडा बना हुआ है. वहाँ के ग्रामीणों को नवगछिया पहुँचने में दो से तीन घंटा लग रहा है. प्रशासन को इस पर भी ध्यान देना होगा. यहाँ के लोगों का हालात काफी बदतर हो गया है. नवगछिया प्रशासन को जल्द से जल्द कोई ठोस पहल करना चाहिए.
कहते है अधिकारी
नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि बाढ़ का पानी बहुत ही तेजी से निकल रहा है नवगछिया प्रखंड मुख्यालय में फसे बाढ़ का पानी निकल गया है और पानी का निकासी बहुत ही तेजी से हो रहा है.