लाल झंडा दिखा कर रोक गया ट्रेन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

images3

नवगछिया: कटिहार बरौनी रेलखंड के बीच नवगछिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन पर शुक्रवार की दोपहर में सैकड़ो लोगों की जान खतरे में आ गयी थी. मामला शुक्रवार के दोपहर की जब नवगछिया रेलवे के पूर्वी केबिन के पास रेलवे रेक पॉइंट का माल लदा ट्रेक्टर सरक के बीचों बीच लगा हुआ था जिस वजह से एक मोटरसाइकिल भी पार करना मुश्किल हो जा रहा था. इस दौरान रेलवे ट्रैक पर कुर्सेला की और से आ रही मालगाड़ी को देखते ही सभी लोग अपना अपना मोटरसाइकल छोर भागने लगे, जिसे केबिन को नहीं गिरा जा शक जिसके बाद केबिन पर मौजूद गार्ड द्वारा इमरजेंसी गेट लगाया गय कर लाल झंडी दिखा कर रोक गया जिसके बाद सभी लोग ट्रेक से अपना मोटरसाइकल हटाये, जिसके बाद ट्रेन को पास करवाया गया. रेलवे के पूर्वी केबिन पर घंटो बाद जाम हटा जिसके बाद केबिन पर आवाजाही ठीक हुई. मालूम हो की नवगछिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन पर यह पहली घटना नहीं है जब इमरजेंसी गेट लगाकर ट्रैन पास करवाया गया हो. केबिन पर जाम लगने की सबसे बड़ी वजह रेक पॉइंट से माल लादकर हाइवे की और जाने वाली ट्रेक्टर है. रेक पॉइंट से माल ले जाने वाली ट्रेक्टर की लंबी कतार होने की वजह से घण्टो केबिन बाधित रहता है यह पहली घटना नहीं है जब रेल हादसा टला हो. पहले भी कई बार ट्रैक पर गाड़ियों के फसने से कई लोग बाल बाल बचे हैं.मकनपूर पश्चिमी केबिन पर जब से रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, तब से रेल दुर्घटना बढ़ने की सम्भवना अधिक हो गयी है. हर दिन एक भी ट्रेन गुजरने के बाद फाटक पर जाम की स्थिति बन जाती है. कई बार ट्रेन को लाल झंडी दिखाकर ट्रेन रोका जाता है.