नारायणपुर : प्रखंड के भ्रमरपुर निवासी ब्रह्रमदेव चौरसिया के  इंदिरा मंच के पास बसबिट्टा से दौ ढाई  सौ बाॅस को काट चोरी कर ले जाते चोर राजकुमार मंडल को ग्रामीण ने पकड़ बिहपुर पुलिस के हवाले किया. बिहपुर थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि ब्रह्रमदेव चौरसिया, प्रेम चौरसिया सहित आठो भाई के खेत से बाॅस इंदिरा मंच के पास ट्रैक्टर पर लोड करते  चोर पकड़ा. वह पता खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के घमहड़ा निवासी बताया. यहाँ पर अमित मंडल, राजाराम मंडल व मुन्ना मंडल से ग्रामीण के पूछताछ में खरीदने की बात बोला. भ्रमरपुर निवासी प्रेम चौरसिया सहित आठो भाई ने लिखित शिकायत थाने में किया. पूरी जाँच कर कारवाई की जाएगी.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!