नवगछिया : नवगछिया प्रखंड अंतर्गत परवत्ता थाना क्षेत्र के यूको बैंक साहू परवत्ता में पैसा निकालने व जमा करने के लिए लंबी कतार लग रहा है. लोगों ने बताया कि युकों बैंक में पैसा जमा व निकालने के लिए हमलोग तीन से चार दिनों से घुमा रहे है. इतना बैंक में भीड़ लग जा रहा है कि बैंक से पैसा नहीं मिल पा रहा है. और बैंक के बाहर लाइन में खड़े रहते रहते चक्कर आने लगता है. बैंक मे सीनियर सिटीज़न के लिए पैसा जमा व निकासी के लिए कोई सुविधा नहीं है. बैंक के बाहर दीन – दीन भर लाइन खड़ा रहते है मगर पैसा नहीं मिल पा रहा है. कई लोग एसे थे कि जिसके घर में शराद है वो भी बैंक में पैसा निकालने के लिए आए हुए थे. लेकिन पैसा नहीं मिल पाया.