
नवगछिया : नवगछिया बाजार में आए दिनों जाम का बड़ा समस्या बना हुआ है. बाजार में जहां तहां वाहनों को खड़ा कर कर सवारी बैठाने के कारण अक्सर जाम लगा रहता है. नवगछिया थानाध्यक्ष और नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि प्राइवेट गाड़ी हो या चार चक्का, तीन चक्का बाजार में सुबह नौ बजे से रात के नौ बजे तक दिखाई नहीं पड़ना चाहिए. टेम्पो वाले वो अपने स्टैंड पर ही गाड़ी को लगाएे अगर बाजार में कोई भी बड़ी गाड़ी दिखाई पर गया तो 600 रुपये से 10 हजार रुपये तक का जुर्माना राशि लगाया जाएगा. जिसमें कि पोस्ट ऑफिस रोड, गोशाला रोड, महराज जी चौक स्टेशन रोड पर प्रतिनिधि दिनभर जाम का दृश्य बना रहता है. ठेला वाला रोड पर लगाकर सब्जी, फल व अन्य कई समान लगाकर बचेते है जिससे कि जाम लग जाता है. इस जाम के वजह से बाजार के व्यवसायी को भी दिक्कत हो रही है व्यवसायी कहते है कि दुकान के आगे में गाड़ी को लगाकर चल देेते है जिससे कि बहुत ही परेशानी होती है.व्यवसायियों ने कहा कि प्रशासन को जल्द से जल्द ठोस कदम उठाना चाहिए. अभी दुर्गा मेला है और जाम लग जा रहा है जहाँ पर थोड़ा जाते कि लंबा जाम लग जाता है. स्टेशन रोड पर दिनभर जाम लगा रहता है. बाजार आने जाने वालों को भी बहुत ही मुश्किल हो जाता है.