
नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 भगवान पेट्रोल पंप के पास एन एच पार करने के दौरान लगभग ग्यारह बजे क बाइक की आमने सामने टक्कर में नवटोलिया निवासी संजय सेठ चौधरी गंभीर रूप से घायल हुए. मौके पर उपस्थित प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव व सअनि बिजय सिंह ने पुलिस बल के मदद से इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया जहाँ डाॅ आनंद मोहन ने बेहतर उपचार के लिए जे एल एम एन सी एच भागलपुर मायागंज रेफर किया जहां से गंभीर देखते हुए सिल्लीगुडी रेफर किया गया. दुसरे बाइक सवार पर दो लड़की सवार थी वो भी चोटिल हो फरार हो गये. सूचना मिलने पर भवानीपुर थानाध्यक्ष सुदीन राम पुलिस बल के साथ पहुँचे. उन्होंने बताया कि नवटोलिया निवासी संजय चौधरी घर से कोसी पार सुखार दियारा खेत जा रहे थे.