
नवगछिया: नवगछिया से मकंदपुर की ओर जाने वाली सड़क अब समान्य हो चुकी है जिस तरह से प्रशासन की तरफ से युद्ध स्तर पर कार्य हुआ ये काफी प्रसंसनीय है मंत्री जी के कहे अनुसार कि 7 दिन में पानी नवगछिया से बाहर अब वो सम्भव लगने लगा है क्योकि जिस तरह से पानी का जल स्तर कम हो रहा है लगता है कुछ दिनों में सभी कार्य सामान्य हो जायेगा बिजली की त्रासदी को झेल रहा बाजार लगता है कि अब अच्छे दिन आने वाले है