नारायणपुर- प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा गांव के वार्ड संख्या दो मैं 150 मीटर सड़क (गली) का निर्माण में मिट्टी भराई अपना पर्सनल लागत से बनाकर समाजसेवी सह उपसरपंच अमरेंद्र कुमार उर्फ बाबुसाहब ने सराहनीय योगदान दिया है.
वहीं बिजय मिश्रा ने बताया कि बाबुसाहब पंचायत में बराबर नाली सफाई सहित अन्य कार्य में बढचढ कर भागीदारी बन कार्य करते हैं.

विभिन्न दलों के लोगों ने सराहनीय कार्य के लिए जिलापार्षद प्रतिनिधि ललन मिश्रा, मनोज यादव, बिजय मिश्रा, किशोर पंडित, बबलू गुप्ता सहित अन्य ने धन्यवाद का पात्र बताया.