img_20161013_2141

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : सीमांचल और कोसी क्षेत्र को मध्य बिहार से जोड़ने वाले बाबा बिशु राउत सेतु के गाइड बांध का भीषण कटाव हो रहा है. करीब एक किलोमीटर के दायरे में हो रहे कटाव को रोकने के लिए न तो जल संसाधन विभाग और न ही पुल निर्माण में लगी एजेंसी किसी प्रकार की दिलचस्पी नहीं ले रहा है. मालूम हो कि आंशिक रूप से गाइड बांध का कटाव करीब एक साल से जारी है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर गाइड बांध को काटने से नहीं बचाया गया तो आये दिन सेतु के भी कटाव की भेंट चढ़ जाने का खतरा है. ग्रामीणों ने कहा कि कई बार उनलोगों ने यह मामला पदाधिकारियों के संज्ञान में दिया लेकिन बचाव कार्य शुरू नहीं किया गया. ग्रामीण व् जदयू नेता हितेशचंद्र, मुखिया अशोक सिंह, लोजपा के वरिष्ठ नेता विपिन कुमार यादव ने उक्त मामले से अलग अलग पदाधिकारियों को अवगत कराया है. नेताओं ने कहा कि अगर उन लोगों की बातों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे लोग उग्र आंदोलन करेंगे. इधर ग्रामीणों के एक दल द्वारा इस मुद्दे पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा.