![](https://www.naugachia.com/wp-content/uploads/2016/12/10-naugachia-khrik-me-udgha.jpg)
नवगछिया: खरीक पीएचसी के पास माँ दुर्गा मेडिकल हॉल के परिसर में परमहंस स्वामी अगमानंद जी महाराज द्वारा एक चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन के मौके पर आये अतिथियों ने बाबा आगमानंद के साथ दीप जला कर योग चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन किया. इस अवसर पर बाबा ने योग की महत्ता को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि योग प्रकृति का उपहार है. हर मानव को स्वस्थ रहने का अधिकार है और मानव योग के माध्यम से अपने जीवन में कुछ परिवर्तन कर स्वस्थ रह सकता है. उन्होंने कई योगासनों के बारे में विस्तार से बताया. इस अवसर पर कई बुद्धिजीवियों ने योग की महत्ता के बारे में संबोधन दिया और कहा कि खरीक जैसे जगह पर इस तरह का केंद्र यहाँ के लिए एक उपलब्धि है. इस अवसर पर भास्कर ठाकुर, गंगाधर कुवर उर्फ टिंकू,शिक्षक मनोरंजन बाबू, मानवानंद जी, प्रेम शंकर भारती, प्रेमानंद जी, परमानंद कुँवर, सुमन भारती, डॉक्टर नीरज कुमार सिंह, डॉक्टर ज्योतस्ना आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.