भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में बीएड सत्र 2017-19 में नामांकन प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। अब नामांकन संबंधी निर्णय 8 सितंबर को सभी संबंधन प्राप्त बीएड कॉलेज के प्राचार्यों की बैठक के बाद लिया जाएगा।
गुरुवार को विवि के प्रशासनिक भवन में बीएड के एक दर्जन छात्रों ने छात्र संघर्ष समिति के संयोजक सोनू के नेतृत्व में कुलपति से मिले थे। जिसके बाद उन्हें कहा गया था कि शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक में नामांकन के बारे में निर्णय लिया जाएगा।

शुक्रवार को फिर से ये छात्र पहुंचे और अपनी समस्याएं रखीं कि बीएड कॉलेजों में एक लाख पांच हजार की जगह नामांकन के लिए पौने दो से दो लाख रुपए मांगे जाते हैं।
इन छात्रों को बताया गया कि बीएड की प्रवेश की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। अंतिम तिथि जो सात सितंबर थी को भी रद्द कर दिया गया है। अब 8 सितंबर को प्रचार्यों की बैठक में छात्रों की समस्याओं पर चर्चा होगी और उस दिन ही निर्णय लिया जाएगा। इसके बाद नामांकन के लिए अंतिम तारीख दी जाएगी।