images7

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया  : रंगरा थाना अंतर्गत भवानिपुर निवासी शिवनन्दन दास ने रंगरा अंचलाधिकारी नवगछिया पुलिस कप्तान पंकज सिन्हा को एक आवेदन दिया है. जिसमें कि भवानिपुर मौजा के खाता 2, खसरा नंबर 5020, कुल रकवा 6 एकड़ 45 डीसमल है. जो कि जबरन अरविन्द यादव, रवि यादव, वाल्मीक यादव पिता सिकन्दर यादव, गणेश यादव सभी रंगरा थाना अंतर्गत भवानिपुर निवासी के निवासी है और पाँच अग्यात लोगों पर हथियार के बल पर ट्रैक्टर से जोत लिया. मालूम हो कि इसके पहले भी इन सभी के द्वारा खेत में लगे फसल को मवेशी के द्वारा चड़ा कर व उखाड़ कर भेक देता था. खेत में कलाय का फसल हो नहीं पाता था.