नारायणपुर – प्रखंड के रायपुर बजरंगवली चौक के पास बुधवार को अतिपिछड़ा महासम्मेलन को लेकर पूर्व विधायक ई कुमार शैलेन्द्र ने प्रेसवार्ता में कहा कि कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर आयोजित भाजपा के अतिपिछड़ा महासम्मेलन कर भाजपा पूरे राज्य में सम्मेलन कर सम्मान दे रही है. नवगछिया पुलिस जिला के सातों प्रखंड के अतिपिछड़ा सम्मेलन में भाजपाई सहित अन्य लोगों आयेगे अतिपिछड़ा क्षेत्र रायपुर, मनोहरपुर, भोजूटोल, आशाटोल, पहाड़पुर, तेलडिहा, कुशाहा सहित अन्य गाँव के लोगों से सांसद बुलो मंडल को वोट देकर ठगा महसूस कर रहे हैं. तीन साल में विकास के नाम पर ठगा है. अब ठगाना नहीं चाहते हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार मद्द निषेध अभियान को लेकर मानव श्रृखंला के नाम पर स्कूली बच्चों को पाँच दिन से इस ठंड में दुरूपयोग कर सरकारी तंत्र को भी परेशान कर रही है. महासम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी गुरूवार को दोपहर एक बजे जननायक की जयंती पर आयोजित भाजपा के अतिपिछड़ा सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे. राष्ट्रीय राजमार्ग 31 नारायणपुर स्टैंड से दजॆनों तोरण द्वार पुवॆ सांसद स्व. ज्ञानेश्वर यादव, अधिक लाल गुरूजी , बैद्दनाथ यादव, जुब्बा सहनी सहित अन्य के यादो में लगाए जाऐंगे. भाजपा कायॆकर्ता स्टेज को अंतिम रूप देने में रातभर जुटे रहें. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष नीलाम्बर झा नीलु, प्रवक्ता दिनेश कुमार यादव, युवा नेता कुमार गौरव जिला परिषद प्रतिनिधि भारतेन्दु मिश्रा, पंचायत अध्यक्ष राजीव शर्मा, संयोजक सह मुखिया उमाकांत शर्मा, नरेश सिंह निषाद, राजेश कुमार यादव, सोनू शर्मा, प्रखंड महामंत्री शशिभूषण यादव, मुखिया उमाकांत शर्मा, पूर्व मुखिया संजय शर्मा, पूर्व मुखिया भूमि शर्मा, कृष्ण कुमार, पवन सिंह, धमेंद्र सिंह, सहित अन्य मौजूद थे.