खरीक : खरीक थाना क्षेत्र के अठगामा निवासी मंगली देवी ने अपने पड़ोष के हलीफा खातून, हदीसा खातून और मो सबीर पर अपने पति सुरेश मंडल(60) के साथ मारपीट करने और मारपीट के बाद मौत होने का आरोप लगाते हुए खरीक थाना मे हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. महिला का कहना है कि बीस फरवरी को उसका पति पड़ोष के खेत मे शौच के लिए गया था. वहीं पर आरोपियों ने उसके पति के साथ मारपीट की. मारपीट से तबियत खराब हो गई जिसके बाद उन्हें मायागंज अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. इस संदर्भ मे खरीक पुलिस ने बताया कि मृतक का बहुत दिन से तबीयत खराब रहता था. वह आरोपितों के गाजर के खेत मे शौच के लिए गया था. जब आरोपितों ने मना किया तो दोनों पक्षों मे मारपीट शुरू हो गया. पुलिस को अंदेशा है कि उनकी मौत ब्रेन हैम्रेज के कारण हुई है. पोष्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाई की जायेगी.