नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना के बैनाडीह बहियार में मंगलवार की शाम लगभग पाॅच बजे बासा से घर जाने के दौरान चार घोड़सवार ने किसान गणेश यादव को पीट कर अधमरा कर बुधवार को एक लाख रंगदारी देना नहीं तो बहियार में गोली का शिकार हो जाओगे. किसान ने बताया कि बासा से घर जाने के दौरान घोड़ा पर सवार चार की संख्या में गांव के ही अपराधि मृत्युंजय यादव, राहुल यादव, धुरखेली यादव व रविन्द्र यादव ने पूछा कि किसका खेत बुनते हो तो मेंनें बताया भ्रमरपुर के प्रिंसिपल साहब मदन मोहन मिश्र का बूनते है तो मेरे ऊपर दो फायरिंग किया डर से भागने लगे तो घोड़ा से पीछा कर राइफल के कुंदा व बैत एवं कोडा से पीटाई किया साथ ही एक लाख रंगदारी देगा तो खेतीबाड़ी करने की बात कही अगर बिना रूपये दिए बहियार आओगे तो गोली के शिकार हो जाओगे. मामले को लेकर जख्मी किसान गणेश यादव ने भवानीपुर थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं भवानीपुर थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि किसान की पीटाई हुई है. इलाज के लिए किसान को पीएचसी नारायणपुर भेजा गया. ग्रामीण सूत्रों से दो राउंड गोली चलने की बात की जा रही हैं. नारायणपुर पीएचसी के डा बिनोद कुमार ने जख्मी किसान को बेहतर इलाज के लिए जेएलएमएनसीएच भागलपुर रेफर किया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!