नवगछिया : इस बात को तो कतई नहीं नकारा जा सकता कि तेजी से बढ़ती तकनीक जितनी फायदेमंद है उतनी ही हानिकारक भी है। इसी का खामियाजा आजकल आईफोन उपभोक्ता भुगत रहे है। इन दिनों एक प्रैंक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे प्ले करने के कुछ देर बाद ही आईफोन स्लो होकर हैंग हो जा रहे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वीडियो को प्ले करने के बाद जब तक फोन को रिस्टार्ट न किया जाए, वह ठीक नहीं होता। लेकिन वीडियो प्ले करने के बाद फोन इतनी बुरी तरह क्रैश हो रहा है कि उसे बंद करना भी आसान नहीं रहता।

यह वायरल वीडियो सबसे ज़्यादा आई मैसेज और व्हाट्सऐप के जरिये भेजा जा रहा है। इसे एमपी4 और लिंक दोनों तरीकों से लोगों के फोन में पहुंचाया जा रहा है। 3 से 5 सेकेंड का यह वीडियो शुरूवात में तो नॉर्मल ही लगता है इसमें एक शख्श बेड के पास खड़ा दिखता है और स्‍क्रीन पर ‘हनी’ लिखा आता है।

वीडियो प्ले होने के कुछ ही सेकेंड्स बाद फोन धीमा होने लगता है और क्रैश होकर शट डाउन हो जाता है। आईफोन के लिए हानिकारक इस वीडियो को कहां से भेजा गया है अभी इसकी छानबीन तो चल ही रही है साथ ही कंपनी की ओर भी इस परेशानी को खत्म करने की कोशिश भी की जा रही है।