
युवा राष्टीय जनता दल के राष्टीय अध्यक्ष सह भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल ने दिन के 4 बजे फीता कर अक्षरा बेबी केयर सेंटर क्लिनिक का शुभारभ किया इस क्लिनिक में डॉ एस कुमार और डॉ पूनम मिश्रा के द्वारा ह्रदय, पेट, छाती, नस, शिशु और गुर्दा से संबधित रोग का इलाज होगा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!यहाँ ऑक्सीजन, वार्मर, फोटो थरेपी और nicu की 24 घंटा वयवस्था की गयी है साथ ही गोपाल गौशाला मंदिर का निरक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि गौशाला की व्यवस्था में सुधार की अधिक आवश्यकता है और पोखर का जिनोधर भी जरुरी विषय है मिडिया में उन्होंने कहा भागलपुर जिला के सुलतानगंज के श्रावणी में को राष्टीय मेला का दर्जा दिलवाने के लिए हर सम्भव कोशिश की जा रही है शुन्य काल के दौरान इस बात को उठया भी गया था और हर सम्भव प्रयास करूँगा
इस मौके पर युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण यादव, भागलपुर जिलाध्यक्ष डॉ तिरुपति नाथ यादव, नगर पंचायत के उपाध्यक्ष कृष्णदेव यादव, चन्देश्वरी सिंह, वार्ड पार्षद मुन्ना भगत, पिंटू जयसवाल, किशन साह, रंजीत, अमित, संतोष साह, अमर गुप्ता, सुभाष यादव, राजकिशोर यादव, राजकिशोर सिंह, मनीष भगत, शैलेन्द्र गुप्ता, प्रवीण कुमार, अमित जयसवाल, डॉ रवि कुमार रवि, अशोक भगत और सेक्रो की संख्या में आम जनता मौजूद रहे