किसी भी बॉलीवुड स्टार की जिंदगी में सबसे ज्यादा अहमियत उनके फैन्स की होती है। फैन्स की अहमियत इसलिए होती है क्योंकि ये फैन ही हैं जो स्टार को बनाते हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जिस तरह से फैन फिल्म में क्रेजी फैन को दिखाया गया है जो अपने फेवरिट स्टार से मिलने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाता है ठीक वैसा ही कुछ अजय देवगन के साथ हुआ। हाल में राजस्थान के झुंझनू जिले के नवलगढ़ के शमशाद ने अजय देवगन से मिलने की मांग की वरना सुसाइड करने की धमकी दी।
अजय देवगन को जब ये पता चला तो उन्होंने ट्विट किया कि वो जल्द ही शूटिंग के सिलसिले में जोधपुर आएंगे और शमशाद से मिलेंगे और अजय देवगन की टीम ने भी झुंझनू पुलिस से शमशाद का नंबर और डिटेल मांगा।
अजय देवगन और उनकी टीम ने मिलकर पूरी कोशिश की अजय देवगन अपने फैन शमशाद से मिल पाएं। अजय देवगन ही नहीं कई और भी स्टार्स ऐसे हैं जिन्हें ऐसे फैन्स का सामना करना पड़ा है।