
कांगड़ा जिला के धर्मशाला में एक शख्स ऐसा भी है, जिसने नमक के दाने पर सूक्षम पेंटिंग बना कर लिम्का बुक आफ रिकार्ड बनाया है। मुकेश थापा का जन्म धर्मशाला के शाम नगर गांव में हुआ है और उनका भी एकलव्य की तरह कोई गुरु नहीं है। वे अपने अभ्यास और जनून की बदौलत ही आज विश्व विख्यात हैं। मुकेश थापा ने नमक के एक दाने पर पेंटिंग कर डाली, जिसे लिम्का बुक आफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया। मुकेश का कहना है की वे लगातार इस काम को और बेहतर करने में लगे रहे और आज उन्हें यूएसए में मोस्ट पोपुलर पेंटिंग अवार्ड दिया गया है। पूरे विश्व से करीब 1400 से अधिक पेंटिंग्स यूएसए में भेजी गई थीं, जिन में से 4 मुकेश थापा की सिलेक्ट हुईं। मुकेश का कहना है कि उन्होंने इस प्रतियोगिता में पहली बार भाग लिया और पहली ही बार में 4 पेंटिंग सिलेक्ट होना बहुत बड़ी बात है। इस से उनका हौसला और भी बढ़ गया।