55c713e2a9c5e

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बिहपुर : बिहपुर में अगस्त क्रांति दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर बिहपुर के वीर स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को यादव किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला ने स्वतंत्रता सेनानी के जीवन को प्रेरणास्त्रोत बताते हुए कहा कि बिहपुर नवगछिया के वीरों ने अगस्त क्रांति में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था. इस अवसर पर दिवंगत सेनानियों के चित्र पर पुष्प भी अर्पित किया गया. समारोह को कई वक्ताओं ने संबोधित किया. वीरों की कुर्बानी आने वाली पीढ़ी को युग युग तक गौरवान्वित करती रहेगी. समारोह में नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न हिस्सों ने स्वतंत्रता सेनानी के परिवारों के लोग पहुंचे थे. मौके पर डा विमलेंद्र चौधरी, रंजीत राणा, राजनीति प्रसाद सिंह आदि अन्य भी थे.