
नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय के शिल्प प्रशिक्षण भवन नारायणपुर में बुधवार को सिंहपुर पश्चिम, सिंहपुर पुरब, जयपुर चुहर पुरब पंचायत के कूपन वितरण अफरा तफरी के बीच शुरू हुआ । ममहिलाओं व पुरुष उपभोक्ता बार बार काउंटर पर उलझते रहे लगातार हो रहे हंगामा को लेकर मुखिया प्रतिनिधि प्रितम मिश्रा ने एसडीओ से बात कर वाडॆ वाइज बॅटवाने का सुझाव दिया. मौके पर एसडीओ राघवेंद्र सिंह मुख्यालय आकर कुपन वितरण को लेकर बीडीओ को निर्देश दिए. वहीं बीडीओ सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि सिहपुर पूरब, सिहपुर पश्चिम तथा जयपुर चुहर पूरब पंचायत के वार्ड संख्या चार का वितरण हो रहा है. शुक्रवार को समाप्त कर फिर तीन पंचायत का शुरू किया जाएगा.