रंगरा के मुरली के पास हुई घटना में एक वृद्धा की मौत और दो लोग घायल
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!,, खरीक के राजमार्ग 31 पर लगदाहा धार के समीप हादसे में एक की मौत
नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के राष्टÑीय राजमार्ग 31 पर एक बोलेरो की चपेट में आने से एक अज्ञात वृद्धा 65 की मौत हो गयी जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हैं. घायलों का उपचार के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया. इधर खरीक के राष्टÑीय राजमार्ग 31 पर लगदाहा के पास हुए सड़क हादसे में ट्रक और आॅटो के बीच हुए टक्कर में एक अज्ञात आटो चालक की मौत हो गयी है. खरीक पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लिया. जबकि र्दुघटना ग्रस्त आॅटो को पुलिस ने जब्त कर लिया है. स्थल से ट्रक भागने में सफल रहा. रंगरा के मुरली गांव में हुए सड़क हादसे में घायल रंगरा के ही झल्लूदास टोला निवासी अनाज व्यवसायी मनोज जयसवाल व रंगरा निवासी ठेला चालक अरुण पंडित गंभीर रुप से घायल हैं. दोनों का प्राथमिक इलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया. फिर बेहतर इलाज के लिए दोनों को मायागंज रेफर कर दिया गया है. जानकारी मिली है कि मायागंज से भी मनोज जयसवाल को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. उनकी स्थिति देर रात तक गंभीर बनी हुई थी. जानकारी मिली है कि भागलपुर की ओर से अनियंत्रित गति से बोलेरो कुर्सेला की ओर जा रही थी. एक वृद्धा उसी समय सड़क पार कर रही थी. वृद्धा को धक्का मारने के बाद बोलेरो अनियंत्रित हो कर एक बाइक सवाल जिस पर मनोज जयसवाल सवार थे उसे धक्का मारते हुए सड़क के बगल में खड़े एक ठेला से टकरा गया जिस पर चालक अरुण पंडित बैठा हुआ था. हादसे में वृद्धा की मौत मौके पर ही हो गयी थी जबकि मनोज जयसवाल और अरुण पंडित गंभीर रुप से घायल हो गये. इस क्रम में बोलेरो गड्ढ़े में चला गया मौके से चालक भागने में सफल रहा. पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जबकि वृद्धा के लाश का पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है. देर शाम वृद्धा के शव को शिनाख्त के लिए रंगरा ओपी में रखा गया था. पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर वृद्धा के शिनाख्त का प्रयास में जुट गयी है. दूसरी तरफ पुलिस चालक और वाहन मालिक का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है. घटना के बाद कुछ देर एनएच पर यातायात बाधित भी रहा था.