नारायणपुर : जे पी काॅलेज नारायणपुर के प्रशाल भवन में सोमवार को अभाविप द्वारा नेता जी सुबास चंद्र बोस जयंती मनाई गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो नलिन कुमार ने कहा कि कुछ राजनितिक पार्टियाँ नेता जी के मृत्यु पर परदा डालकर घिनौनी राजनीती भले ही कर ले परंतु देश सबकुछ देख रहा है. आज के युवाओं को क्रन्तिकारी बनने की आवश्यकता है. वहीं राजनीती विज्ञान के प्राध्यापक प्रो शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि ऐसे देशभक्तों की जयंती मनाकर अभाविप ने बहुत हीं अच्छा कार्य किया है. नेता का सच्चा मतलब अगर कुछ है तो वह बोस है. आज के नेताजी नहीं. मौके पर प्रो राजकिशोर महतो, प्रो जुलेश्वर कुसवाहा, प्रो डॉ सतेंद्र कुमार, प्रो राकेश कुमार, पूर्व नगर मंत्री सुमित कुमार, गौतम कुमार, मधुर मिलान नायक, अजय रविदास, चन्दन कुमार, निकेस कुमार, कुमारी माला, बिभा रानी, रश्मि कुमारी रीना, खुशबु, सपना सहित अन्य अभाविप के कार्यकर्ता मौजूद थे.