नारायणपुर – प्रखंड के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 नारायणपुर चौक से अखिल भारतीय विद्धार्थी परिषद के नारायणपुर इकाई द्वारा गणेश पथ से गुजरते हुए मधुरापुर बाजार के मेन मार्केट, शिवाजी चौक, होते हुए बापू द्वारा चौक तक चाइनीज समानों का बहिष्कार मार्च निकाला गया. बाजार में प्रत्येक विद्धुत सामान दुकान संचालन तथा ग्राहकों से अभाविप कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों से चाइनीज बस्तुओ को नहीं बेचने एवं ग्राहकों को नहीं खरीदने का अनुरोध किया. कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री सुमित कुमार ने किया.
मौके पर मौजूद विश्वविद्यालय संयोजक संजय झा ने कहा की चीन भारत का दुश्मन पाकिस्तान का समर्थन करता है, जबकि चीन की अर्थव्यवस्था भारत के पैसे से चलता है. अगर चीनी समान का आयात बंद कर दीया जाए तो चीन भूखे पेट मरेगा. वहीं काॅलेज मंत्री कुमार गौरव व पंकज कुमार ने कहा की चीन भारतीय पैसों का उपयोग पाकिस्तानी आतंकवादी गतिविधियाँ को सह संरक्षण देने मे करता है, अतः इस दिवाली चीनी समानों की होली जलाए. मौके पर हैप्पी आनंद, अजय रविदास, मधुर मिलन नायक, चंदन कुमार, अभिषेक आनंद, गौतम, रौशन, सुमन, कुन्दन, सुनील, विवेक, धर्वेन्द्र सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.