IMG_20160807_49939

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नारायणपुर :  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर इकाई  के तत्वाधान में नगड एसएफडी प्रमुख कृष्णा कुमार के नेतृत्व में पटना में दलित छात्रों की पिटाई के विरोध में शनिवार को अभाविप कार्यकर्ता ने जम कर नारे लगाये और जे पी कॉलेज के  मुख्य गेट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंक डाला. इस अवसर पर विवि संयोजक संजय झा ने कहा दलित छात्रों के साथ बर्बरतापुर्ण पिटाई लोकतंत्र की हत्या व अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला है. इस अवसर पर अजय रविदास, पंकज कुमार, विमल, गोविंद, गौतम, नंदन, केशव, बमबम, नवीन, विवेक,  दीपक , गौरव, गुरौ आदि अन्य भी थे.