img_20161007_34779

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नारायणपुर – प्रखंड के नगरपाडा पुरब भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर परिसर में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर इकाई के  तत्वावधान में  विशव बिधालय संयोजक संजय झा के नेतृत्व में दिल्ली के मुख्यमंत्री  अरविंन्द केजरीवाल द्वारा  पाकिस्तानी बोल पर छात्र कायॆकर्ता ने केजरीवाल का पुतला दहन किया. मौके पर संगठन मंत्री हेमंत मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल को पाकिस्तान एजेंट बताते हुए देश का गद्दार हुए कहा कि पाकिस्तानी भाषा बोल रहा है।सुरक्षा की दृष्टि से सबूत को पेस करना उचित नहीं है. मौके पर कन्हैया झा, नगर मंत्री सुमित कुमार, हैप्पी ऑनंद, मनोहर  झा, माधव झा, टिंकल, गुलशन, रोहित्य,भज्जी, शिवा, पंकज सहित अन्य अभाविप के  कायॆकर्ता मौजूद थे.