
हत्या के बाद अस्पताल में पूरा परिवार विनोद यादव के बेटे वह अन्य का नाम ले रहे थे
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सुबह होते ही मामला पलटा अज्ञात पर प्राथमिकी ,,किस कारण परिजनों को बदलना पड़ा अपना बयान ,, प्राथमिकी में टी एन यादव का नाम नहीं
नवगछिया : सोमवार की रात रसलपुर निवासी मजदूर अवधेश यादव की हत्या में एक नया मोड़ आ गया. रविवार रात में अस्पताल में अवधेश यादव के शव के पास उनके परिजन चिल्ला-चिल्लाकर टीएन यादव , संतोष यादव, रुपेश यादव व ढिबरा यादव का नाम लेकर हत्या करने की बात कही जा रही थी. लेकिन सुबह होते ही परिजनों का बयान पूरी तरह पलट गया. बड़े बेटे रंजीत यादव के आवेदन के अनुसार उसने अपने पिता की हत्यारों को नहीं देखा है. रणजीत ने चार अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
क्यू बदलना पडा परिवार काे अपना फैसला
आखिर क्या कारण था कि परिवार को अपना फैसला बदलना पड़ा और अज्ञात के विरोध प्राथमिकी दर्ज करानी पड़ी रंजीत ने अपने आवेदन में लिखा है कि उसके पिता अवधेश यादव काम कर वापस लौट रहे थे कि अज्ञात 4 अपराधीयाे द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई. वही मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया जिसके बाद शव का दाह संस्कार कर दिया गया.
चर्चाओं का बाजार गर्म
हत्याकांड के बाद लोगों का कहना है कि दुश्मनों द्वारा अवधेश की हत्या कर इसका पूरा फायदा उठाते हुए टीएन यादव का नाम दे दिया गया है. वही इस तरह की बात सामने आ रही है कि गाेली लगने के बाद बासा पर बैठे टी एन यादव गोली की आवाज सुन सड़क की ओर भागा जिसके बाद लोगों ने उसे आरोपी समझ लिया वही यह भी चर्चा है की अगर हत्या करना ही था ताे बेटे का करता.
हत्या कर मिल टोला में छुपाता अपराधी
मजदूर अवधेश यादव को गोली मारकर हत्या करने वाले अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद कहीं दूर नहीं भागे थे घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बगल के मील टोला में जाकर छुप गए रात भर अपराधी मिल टाेला में ही छुपे रहे और सुबह की पहली किरण के साथ जगह को छोड़ दिया घटना से कुछ समय पूर्व रेलवे पश्चिम फाटक खुला ही था जिसके बाद घटना को अंजाम दिया गया.
क्या करते हैं डीएसपी
डीएसपी ने कहा कि टीएन यादव व अन्य का नाम सुनने में आ रहा था बेटे के द्वारा चार अज्ञात अपराधी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया जांच की जा रही है हर पहलू पर जांच की जाएगी.