नवगछिया: नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय में एक दिवसीय धरना राजग गठबंधन का प्रदर्शन जारी है । जिसमे सरकार से नवगछिया में चल रहे समस्या को लेकर है मुख्य बिंदु हैं जो पुरें बिहार के किसानों और गोपालपुर बिधानसभा 153 की समस्या रही है!
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मुख्य मांगे –
1 – पुलिस जिला नवगछिया में लगातार बढ़ रहे अपराध पर नियंत्रण हो।
2- किसानों की समस्या का समाधान हो।
3- नवगछिया पूर्ण जिला हो ।
4- कटाव पिडितो के पुनर्वास की व्यवस्था हो
5- गोपालपुर प्रखंड सहित कई पंचायतों के लोगों को बाढ़ राहत अविलंब दिया जाय।
6- गरीबों को वृद्धापेंशन की राशि का भुगतान हो।
7- कृषि विज्ञान केन्द्र नवगछिया को मिले ।
8- किसानों की ऋण माँफी हो।
9- ईस्माइलपुर जमींदारी बाँध का ठोस मरम्मत होबी।
10- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कराकर नवगछिया प्रखंड में संचालित किया जाय ।इसके लिए भूमि उपलब्ध हो।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, पूर्ब विधायक ई शैलेन्द्र जी, पूर्ब सांसद अनिल कुमार यादव, प्रो भोला कुँवर, कौशल बाबु, विजय सिंह कुशवाहा, अजित सिंह, गुलाबी सिंह, जेम्स फाइटर, राजेश झा, पुलकित सिंह, नविन कुमार उर्फ चुन्नू जी, शबाना आज़मी, उपेन्द्र यादव, गया यादव, श्री किशोर झा, सचितानंद मेहता, सजन जी, डॉ पप्पू, अंजनी सिंह, जनुल अली, महेन्दर प्र सिंह, मनोज जी, गुंजन प्र सिंह, सुबोध यादव, चन्दन यादव, रूपेश रूप, आसिष पण्डे, बबलू चौधरी, विजय यादव, कामो दा,गौतम कुमार,रालोसपा जिलाअध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, अमरजी कुमार, शशिभूषण यादव, भाजपा के नगर अध्यक्ष मुकेश राणा, लोजपा के नगर अध्यक्ष नकुल पासवान, अरविन्द पासवानसुधा देवी, सरिता देवी आदि है