
दुकानदार, सब्जी व्यवसाई संग की गई बैठक
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रेलवे कर्मी व पुलिस के साथ एसडीओ ने की बैठक
नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को अनुमंडल के सभागार में बैठक की गई. बैठक में आरपीएफ, जीआरपी नवगछिया थाना, दुकानदार व सब्जी व्यवसाई मौजूद थे. बैठक में अतिक्रमण हटाने के बाद भी यथावत स्थिति होने को लेकर दुकानदारों ने अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष अपना विचार रखते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाने के बाद भी स्थिति यह है कि सब्जी व्यवसाई अब दुकान के सामने अपनी दुकान लगा रहे हैं, जिसमें दुकानदारों को अपनी दुकान खोलने तक की जगह नहीं मिल रही है. वहीं कुछ दुकानदारों ने कहा कि दुकान के सामने दुकान लगाने से ग्राहक नहीं आ पाते हैं. साथ ही दुकान के आगे खड़े रहने की भी जगह नहीं है. वही मौके पर मौजूद प्रशासन द्वारा सब्जी हाट वैशाली के पीछे जहां मछली हाट हुआ करता था उस जगह पर लगाने की बात कही. सब्जी दुकानदारों ने कहा कि जब तक कोई निर्णय नहीं हो जाता तब तक सड़क को छोड़कर सब्जी की दुकान लगा सकें. दोनों की बात सुनकर प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया कि शनिवार को रेलवे के इंजीनियर को बुला कर डिमोरकेशन किया जाएगा. वहीं एसडीओ ने कहा कि वैशाली के पीछे सब्जी बाजार लगाने का प्रस्ताव रेलवे को भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि सड़क से आम लोगों को परेशानी होने को लेकर धारा 133 पहले से चलाया गया है. वही सड़क पर दुकान लगाने की स्थिति में फाइन काटने को कहा गया है.