
दोल्बज्जा: आज दोल्ब्ज्जा में सद्भावना क्रिकेट कप टूनामेंट का उद्घाटन जिला परिषद नंदनी सरकार के द्वारा किया गया जिसमे नाथपुर और नारायणपुर टीम मुकावाला हुआ टॉस में नाथपुर जीत कर पारी का आगाज किया नारायणपुर ने 7 विकेट पर 173 बना कर विजयी हुए जिला परिषद नंदनी सरकार ने नारायपुर की टीम को पुरस्कृत कर उत्साह बढाया मौके पर मुखिया राजकुमार, मुन्ना जेईई, रामानंद सागर, ब्रजेश कुमार,गुड्डू, चंदन जायसवाल, संजीव, गुड्डू , गुरुदेव, सचिन, विक्रम स्वर्णकार, ललन कुमार, अजय, मौजूद थे