नयी दिल्ली : देश के दूरसंचार क्षेत्र में अपने ग्राहकों को फ्री डाटा और वॉयस कॉल का लाभ देकर दिग्गज कंपनियों की नींद हराम करने वाली मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो अब जल्द ही बाजार में सबसे सस्ता 999 रुपये से 1500 रुपये तक का स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. रिलायंस जियो के द्वारा इस सस्ते स्मार्टफोन को लॉन्च करने के बाद स्मार्टफोन के बाजार में हड़कंप मचने की संभावना है. दूसरा यह कि इस सस्ते स्मार्टफोन का बाजार में आने के बाद महंगे स्मार्टफोन कंपनियों को भी अपनी कीमतों में मजबूरन कमी करनी पड़ेगी. मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सस्ते स्मार्टफोन को इसी तिमाही में मोबाइल बाजार में पेश किया जा सकता है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मीडिया में आयी रिपोर्ट्स के अनुसार, रिलायंस जियो बहुत जल्द ही दो तरह की काफी सस्ते 4जी स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. कंपनी की ओर से लॉन्च किये जाने वाले इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत 999 रुपये से लेकर 1500 तक रखी गयी है. इतना ही नहीं, इन दोनों फोन्स में 4जी के साथ VoLTE फीचर भी होगा. इससे डाटा का इस्तेमाल करने के साथ ही ऑडियो कॉल भी किया जा सकता है. इन स्मार्टफोन्स में जियो के एप्स के अलावा जियो मनी वॉलेट की भी सुविधा दी जा सकती है