
नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड के पी एच सी परिसर में सी एच सी कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर भवन का शनिवार को भूमी पूजन किया गया. जिसमें कि मालूम हो कि यह भवन बीएमएसआइसीआइ के द्वारा यह भवन का निर्माण कार्य में 3 करोड़ 52 लाख रुपये के लागत से निर्माण कार्य किया जाएगा. जो कि यह कार्य दिसम्बर 2017 तक में पूरा कर लेने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा. मालूम हो कि दो वर्ष पहले ही बिहार सरकार व केन्द्र सरकार के द्वारा इस भवन को बनाने के लिए जमीन चिन्हित कर लिया गया था. जिसमें कि शनिवार को त्रीमूत्री इंडस्ट्रियल एण्ड ट्रेडस प्राइवेट कम्पनी के द्वारा यह भवन का निर्माण कार्य होगा. यह 30 बेड वाला भवन करीब 800 स्क्वायर फूट का होगा जो कि यह चार मंजिला इमारत होगा.