![](https://www.naugachia.com/wp-content/uploads/2016/11/justice_Tori_Rector_Flickr.jpg)
नवगछिया : व्यवहार न्यायालय में चल रहे समझौते को लेकर नवगछिया व्यवहार न्यायालय में आगामी 11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया जायेगा जिसमे विभिन्न मामले का निपटारा किया जाएगा अपराधिक मामले, दीवानी, पारिवारीक विवाद, श्रम विवाद, दुर्घटना दावा, बैंक, बिजली, पानी, राजस्व , दाखिल खारीज व अन्य कई मामले को लेकर राष्ट्रीय लोक आदालत लगेगा जिसकी तैयारी कि जा रही है.