images8

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ढोलबज्जा : नवगछिया एसपी आवास के समीप (पूरब) स्थित एचपी पेट्रोल पम्प वाले के द्वारा ग्रहकों से दस रुपये के सिक्के नहीं लिए जा रहे हैं. जिससे लोगों को काफी किल्लत झेलनी पड रही है. मालूम हो की नवगछिया के कोसी पार तीनों पंचायत के अखबार बिक्रेता प्रीतम कुमार ने बताया मैं रविवार के सुबह 240 रुपये का पेट्रोल अपने वाईक में भरवाया. मेरे पास नोट नहीं थे. मैंने कुल 240 रुपये के 10 के हीं सिक्के दे रहा था. जो पम्प कर्मी लेने से इंकार हो गए. साथ हीं मुझसे नोक-झोक करते हुए, मोटरसाइकिल का चाभी चीन कर घंटों रोके रहा, जिससे अखबार की बिक्री प्रभावित हुई और पाठकों को समय पर अखबार नहीं मिल पाने से आक्रोशित हो गए. जब हमें पाठक से तीन रुपये प्रति कॉपी व बैंक से दस के हीं सिक्के मिलते हैं तो हम नोट कहाँ से लायेंगे. हॉकर प्रीतम ने इस मामले की शिकायत प्रशासनिक पदाधिकारियों से की है.