नवगछिया : रंगरा प्रखंड के अंतर्गत रंगरा गाँव के माँ दुर्गा की मंदिर सन् 1 9 8 2 में अनुरूद ठाकुर जी ने इस मंदिर का स्थापना किए थे. इस मंदिर में राजशी विधि विधान से और वैदिक सभ्यता के द्वारा किया जाता है. इस मंदिर में जो भी मन्नत माँगते है उसकी मनोकामना पूरी हो जाता है. यह मंदिर में नो पूजा व दशमी को बलि भी दिया जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि यहाँ पर लगभग 500 बकरों की बली दी जाती है. दशमी को यहाँ पर रात में भक्ति जागरण भी होता है. यहाँ के अध्यक्ष गौतम प्रसाद सिंह ने कहा यहाँ पर माता पूजा वैदिक धर्म के अनुसार किया जाता है. मंदिर में माँ का विसर्जन एकादशी के सुबह सूर्योदय के पहले ही किया जाता है. मंदिर में पठैत के द्वारा पाठ किया जाता है. यहाँ पर पंडित वैदिक शंभूनाथ कुमर के द्वारा वैदिक मंगलाचरण के द्वारा किया जाता है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!