शहर के स्कूलों में नामांकन का दौर चल रहा है। हर स्कूल के नियम थोड़े अलग, थोड़े सामान्य हैं। नामांकन फॉर्म के साथ जमा किए जाने वाले कागजात में से एक जरूरी डाॅक्यूमेंट है, बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र। अगर जन्म प्रमाणपत्र नगर निगम से नहीं बना हुआ रहा तो आपका आवेदन रद्द हो सकता है। ऐसे में अभिभावकों के पास अब भी समय है कि वे नगर निगम से बच्चे का जन्मप्रमाण पत्र बनवा लें। डॉन बॉस्को एकेडमी और मैरी वार्ड किंडरगार्टेन में यह अनिवार्य है।

फॉर्म भरने में अभिभावक बरतें पूरी सावधानी

डीएवी बीएसईबी : दिसंबर से जनवरी के पहले हफ्ते में जारी हाेगा फॉर्म
नॉट्रेडम एकेडमी : दिसंबर अंतिम या जनवरी के पहले हफ्ते में जारी होंगे फॉर्म
मैरी वार्ड किंडरगार्टेन : 17 दिसंबर से प्रक्रिया हो जाएगी जारी
संत जेवियर्स हाईस्कूल : 15 दिसंबर से 5 जनवरी तक भरें फॉर्म
माउंट कार्मेल स्कूल : जनवरी के दूसरे हफ्ते में जारी होंगे फॉर्म
पटना सेंट्रल स्कूल : 16 दिसंबर से जारी, जनवरी तक नामांकन प्रक्रिया
लोयाेला मोंटेसरी : 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगी प्रक्रिया
संत माइकल हाईस्कूल : 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक भरें फॉर्म

 

Whatsapp group Join

साथ ही स्कूल नोटिस के जरिए अभिभावकों को बार-बार सचेत कर रहे हैं कि वे फॉर्म जमा करते समय कोई कॉलम अधूरा न छोड़ें। ऐसा करने से आवेदन को रद‌्द कर दिया जाएगा और दाेबारा कोई मौका नहीं मिलेगा। बच्चे को फिर अगले साल का ही इंतजार करना होगा। स्कूलाें ने जितने कागजात मांगे हैं, उनको देना अनिवार्य है। इसके अलावा अभिभावकों को स्कूलों की वेबसाइट पर खास नजर रखने की जरूरत है। नामांकन से जुड़ी सारी सूचनाएं वेबसाइट पर जारी हाेंगी।