नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल के लक्ष्मीपुर रोड स्थित शिव शक्ति योग पीठ आश्रम का द्वितीय वार्षिकोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर शिव शक्ति योग पीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानन्द जी महाराज के नेतृत्व में सुबह 4 बजे से सुप्रभातम, मंगल आरती, वेदपाठ, देव पुजन, दुर्गा पाठ, सुन्दर कांड पाठ, पंडित शंभूनाथ वैदिक, अनिरूद्ध शास्त्री अन्नू बाबा, पंडित मुकेश शास्त्री के टीम के द्वारा किया गया. आचार्य कौशलेन्द्र के निर्देशन में परम पूज्य गुरुदेव का चरण पंच पादुका पूजन स्वामी मनवानंद जी, प्रहलाद प्रसाद सिंह, ओम प्रकाश सिंह, मुन्ना जी, अजीत सिंह, पीयूस सिंह, अशोक यादव ने मिलकर मंत्रोच्चार कर पुष्प अर्पित कर किया गया.

स्वामी जी ने कहा की पंच पादुका पूजन गुरु चरण पूजन से कम महत्व नहीं रखता है. अगर पादुका पूजन का महत्व कम होता तो भरत जी महाराज चित्रकूट से पादुका क्यों लाते और गुरु तत्व सर्व श्रेष्ठ है गुरु तत्व प्रकाश तत्व भगवान तत्व ज्ञान तत्व की ओर ले जाता है. योग पीठ में आगमानंद जी महाराज एवम मधेपुरा युनिवर्सिटी के कुलपति अवध किशोर राय के योग पीठ कार्यालय का फीता काट कर विधिवत उद्धघाटन किया गया. योग पीठ के वार्षिकोत्सव के अवसर पर आध्यात्मिक मंच का उद्घाटन भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, कुलपति प्रो डॉ अवध किशोर राय, प्रो डॉ बिजय कुमार दास, सन्मार्ग के संपादक बृजेन्द्र दुबे, हिंदुस्तान अख़बार के संपादक गितेश्वर जी, प्रो आशा ओझा दीप जला कर कार्यक्रम की शुरूआत किया.

इस मौके पर आये सभी विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र एवं पुस्तक से सम्मानित किया गया. इस मौके पर आये भागलपुर के सांसद बुलो मंडल ने हमलोगो का सोभाग्य है कि हमलोगों को स्वामी आगमानंद जी के रूप में गुरु मिला है और उन्होंने कहा की गुरुज्ञान के कुछ भी संभव नहीं. इस मौके पर योग पीठ के अनिमेष सिंह कुंदन सिंह मानवानंद जी मनोरंजन सिंह, शिव प्रेमानंद जी, संजीव भगत, पंकज कुमार भारती, सुमन सोरभ, शुभम आनंद ,आशु आनंद, मीतू चौबे, शुशील जायसवाल, शंकर सिंह, विजय सिंह धावक आदि हजारों संख्या में भक्तगण मौजूद थे. मंच उद्घाटन के बाद सभी विशिष्ठ अतिथियों एवं विद्वानों के द्वारा सम्बोधन किया गया नामचीन कलाकारों के भक्ति मय भजन कार्यक्रम से भक्तगण झूम रहे थे.

Whatsapp group Join