क्लास वन श्रेणी के भागलपुर स्टेशन पर अप्रैल के प्रथम सप्ताह से यात्री स्वचालित सीढ़ी का इस्तेमाल कर सकेंगे। 60 लाख की लागत से सीढ़ी का निर्माण चल रहा है। यह स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर जीआरपी थाने के सामने बनकर तैयार हो गया है।

शुक्रवार को रेलवे के अफसरों की मौजूदगी में इसका ट्रायल हुआ। इसके दोनों पथ पर कुल आठ टन का वजन देकर सफल ट्रायल किया गया। दिल्ली की आटोमीटर कंपनी ने इसे लगाया है। एक बार में एक पथ पर कुल 100 तथा दूसरे पर इतने ही पैसेंजर यानि 200 यात्री एक मिनट में चढ़ व उतर सकेंगे। स्वचालित सीढ़ी एक बार में आठ टन का वजन सह सकती है। सीढ़ी की लंबाई साढ़े छह मीटर है।

टोटल 95 स्टेप है। सीढ़ी के एक स्टेप पर दो यात्री एक साथ आ सकते हैं। इसे लगाने में एक माह का समय लगा। फरवरी में ही सीढ़ी को चालू होना था, लेकिन एक महीने लेट से काम शुरू हुआ। ऑटो मीटर कंपनी के सहायक अभियंता मंजय ने बताया कि स्वचालित सीढ़ी का काम पूरा हो गया है। ट्रायल भी सफल रहा है। अब रेलवे को सीढ़ी के ऊपर छत लगाना है।

Whatsapp group Join