भागलपुर : बनारस के स्मयन अस्पताल में भर्ती एसिड पीड़िता छात्रा को खून की कमी हो गई है। रोजाना होने वाले ड्रेसिंग में छात्रा के शरीर से लगातार ब्लड लॉस हो रहा है। इस कारण उसे खून की अावश्यकता है। वह एनिमिक भी होने लगी है। शनिवार को वारसलीगंज निवासी युवक अंकित कुमार ने बनारस में पीड़िता के लिए एक यूनिट ब्लड डोनेट किया। छात्रा को तत्काल दो यूनिट अौर ब्लड की जरूरत है।

पीड़िता का ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव है। दो यूनिट खून की जरूरत रविवार को ड्रेसिंग के समय होगी। डॉक्टरों के मुताबिक, एसिड से हुए जख्म से ड्रेसिंग के दौरान काफी मात्रा में खून, मवाद निकलता है। बता दें छात्रा के भर्ती होने के बाद से ही अंकित बनारस में रह कर पीड़िता अौर उसके परिजनों का सहयोग कर रहा है।

अंकित ने अपने फेसबुक पोस्ट पर ब्लड डोनेट करते हुए फोटो डाल कर लोगों को भी पीड़िता के लिए रक्तदान की अपील की है। उधर, पीड़िता की हालत जस की तस बनी हुई है। परिजनों के मुताबिक, शरीर का सूजन कभी कम हो जाता है तो कभी ज्यादा। रविवार को पीड़िता ने लिक्विड के रूप में खिचड़ी, दलिया अादि लिया।

Whatsapp group Join