भागलपुर : अब आप अपने घर के हर इलेक्ट्रानिक सामान को मोबाइल से कंट्रोल कर सकेंगे। भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज की इलेक्टिकल ब्रांच के तीन छात्रों ने ‘होम आटोमेशन ब्लू टूथ कंट्रोल’ नाम से एक डिवाइस बनाई है। इसे मोबाइल के ब्लूटूथ से जोड़ कर घर के बल्ब, पंखे, फ्रिज और एसी तो अपने हिसाब से चला ही सकते हैं। साथ ही लिफ्ट को भी इससे जोड़ा जा सकेगा।

इस प्रोजेक्ट को साहिल गौरव, रश्मि कुमारी और राहुल कुमार ने अपने छह महीने के अथक प्रयास से तैयार किया है। हालांकि, इस प्रोजेक्ट का प्रदर्शन शनिवार को पटना के ज्ञान भवन में जूरी के समक्ष विश्व युवा कौशल दिवस पर होगा।

Whatsapp group Join

इस प्रतियोगिता के लिए राज्य भर में भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज को इलेक्टिकल ट्रेड से संबंधित प्रोजेक्ट चयन के लिए नोडल सेंटर बनाया गया है। इस

सेंटर से चयनित पांच प्रोजेक्ट का छात्र प्रदर्शन करेंगे। इसमें दो-दो भागलपुर और नालंदा तथा एक मोतीहारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र के प्रोजेक्ट शामिल किए गए हैं। प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले छात्र को 15 जुलाई को राज्यपाल पुरस्कृत करेंगे।